जो गहरी नींद सोते है वो मोहब्बत कर नहीं सकते
सुकून इतना कहाँ हासिल मोहब्बत करने वालों को
इश्क़ करना है किसीसे तो बेहद कीजिए,
हदें और सरहदें तो ज़मीन की होती है दिलों की नहीं !
तेरी आँखों की गहराई में डूब जाना चाहता हूँ,
तेरे प्यार में खोकर खुद को पाना चाहता हूँ।
Ishq Shayari - इश्क शायरी दो लाइन
मत पूछो शिशे को उसकी टूट जाने की वज़ह,
उसने भी किसी पत्थर को अपना समझा होगा !!
बेशक तुम्हारे चाहने वाले बहुत होंगे, ये माना हमने पर
कोई तुम्हारी नफ़रत से भी मुहब्बत करे, तो कहना हमें..
"बहुत मिलेँगे हसीन चेहरे इस दुनिया के बाज़ार मेँ.......
वो मुक़द्दर से मिलता है जिसका 'दिल' खूबसूरत होता है
खुशबू क्यों ना आये मेरी बातों से यारों,
मैंने बरसों से एक ही फूल से जो मोहब्बत की है
इश्क ने हमसे कुछ ऐसी साजिशें रची हैं,
मुझ में मैं नहीं हूँ अब बस तू ही तू बसी है..❤️🙃🥀
सफर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
नजर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर,
खुशबू वहीं तक है जहाँ तक तुम हो...
तेरे बग़ैर इश्क़ हो तो कैसे हो ??
इबादत के लिए ख़ुदा भी तो ज़रूरी होता है
मत पूछ ख़ैरियत मेरी मुझसे
हर बार झूठ बोलना पड़ता है तुझसे
अजीब सा अंधेरा है तेरी कायनात में ऐ इश्क़,
हमने दिल जलाया तो भी रोशनी नहीं हुई !!
मोहब्बत की हवा जिस्म की दवा बन गयी;
दूरी आपकी मेरी चाहत की सज़ा बन गयी;
कैसे भूलूँ आपको एक पल के लिए भी;
आपकी याद हमारे जीने की वजह बन गयी।
अधूरा हैं मेरा इश्क़ भी तेरे नाम के बिना..!!
जैसे अधूरी हैं राधा श्याम के बिना.♡..💞
Ishq Shayari 2 line
तेरे होने का जिसमें किस्सा है,
वही मेरी जिंदगी का बेहतरीन हिस्सा है !!
होती अगर मोहब्बत बादल के साये की तरह,
तो मै तेरे शहर मे कभी धूप ना आने देता..
ऐसी मोहब्बत कर बैठे हैं कि,
फासलों से भी इश्क कर बैठे हैं।
वो मिलने का पैगाम भी भेजे अगर,
तो उस पैगाम को सीने से लगाए बैठे हैं
💖 तुझे दिल से पाने की चाहत न होती,
तो ना प्यार होता और न तू मेरी होती!
एक अदा आपकी दिल चुराने की,
एक अदा आपकी दिल में बस जाने की,
चेहरा आपका चाँद सा और एक,
हसरत हमारी उस चाँद को पाने की..!!
इश्क़ में हर दर्द हँसी लगती है,
दिल की हर धड़कन बस तुझसे जुड़ी लगती है
इश्क़ वो नहीं जो लफ्जों में बयां हो,
इश्क़ तो वो है जो आँखों में नजर आए
तेरी मोहब्बत की खुशबू हर तरफ महसूस होती है,
जिधर देखूं बस तेरा ही चेहरा नजर आता है
इश्क़ अगर सच्चा हो तो,
हर दर्द भी मोहब्बत लगता है
इश्क़ का हर लम्हा खास होता है,
चाहे वो हँसी हो या आंसू
तू मेरा इश्क़, तू ही मेरी रूह,
तेरे बिना अधूरी हर जुस्तजू
इश्क़ जब दिल से होता है,
तो फासले भी बेमानी लगते हैं
तेरी मोहब्बत ने इस दिल को ऐसा छुआ,
अब हर सांस में सिर्फ तेरा नाम बसा है
इश्क़ वो नहीं जो दुनिया को दिखाया जाए,
इश्क़ तो वो है जो दिल में बसाया जाए
तेरी एक झलक ही काफी है,
इस दिल को सुकून देने के लिए
इश्क़ में हर दर्द हँसकर सहना पड़ता है,
क्योंकि मोहब्बत की राह में कांटे ही कांटे होते हैं
तेरा इश्क़ मेरी हर धड़कन में है,
मेरे हर ख्वाब में बस तू ही तू है।
ishq shayari in Hindi - shayari on ishq
इश्क़ अधूरा रह जाए तो भी मुकम्मल लगता है,
क्योंकि इसमें बस एहसास ही काफी है।
तेरी मोहब्बत में हमने जीना सीख लिया,
हर ग़म को भी हँसी में बदलना सीख लिया
इश्क़ तो वही है जो हर हाल में साथ रहे,
फिर चाहे फासले कितने भी क्यों न बढ़ जाएं
इश्क़ जब रूह से किया जाए,
तो दुनिया की हर हद छोटी लगती है
तेरी मोहब्बत में हर दर्द मीठा लगता है,
तेरा साथ ही मेरा सकून बन गया है।
इश्क़ वो नशा है जो हर वक्त छाया रहता है,
इसमें खो जाओ तो खुद को ही भुला देते हैं।
तेरी आँखों में जो मोहब्बत का जादू है,
वही मेरी दुनिया का सबसे हसीन मंजर है।
एक एक पल सालों सा लगे है उनके बिना,
और उनसे कैसे कहे कि कितने बेचैन है हम,
जिंदगी मानो थम सी गई है,
और वो कहते है कि अनजान है हम।।
इसी दिल में बसेरा है तो, #दिल को क्यूँ दुखाते हो।
सनम मेरे!, मेरे दिल की, #हँसीं तुम क्यूँ उड़ाते हो।
तड़पते हैं तेरे बिन हम, समझते क्यूँ नहीं #दिलवर,
तड़प अपने दुखी दिल की, यूँ #किससे छुपाते हो
तेरे लिए मुझे इश्क़ में कहाँ मुकरना है,
मुझे तो तेरी परछाई बनकर जिंदगी भर साथ चलना है।
लो! मेरे #इश्क ने पुछा..., पता इस बार फिर दिल का।
कहें कैसे कि ये किस्सा है निरी बदनाम #महफिल का।
छुपाने से हुए #आजिज़..., तो जिक्र -ए- खास कर बैठे,
कि हमने भी बता डाला...., गिला #मगरूर साहिल का
इश्क में सुकून तो बहुत है
इश्क में चर्चे भी बहुत हैं
सोचा तो है हम भी कर ले इश्क
पर कहते है इश्क में दर्द भी बहुत हैं..💘
अगर "मुहब्बत"....."हमारी"
"कमाल" न....होती
*तो "मेरे"...."हाथों" की "मेहंदी"
*भी यू....."लाल" न होती
क्यों मोहब्बत ढूँढ़ते हो इश्क़ की तहरीर में
फ़र्क़ बहुत होता है पाज़ेब औऱ जंज़ीर में
इश्क़ में ख़ुद को न यूं बीमार कर।
जाके बातें उनसे तू दो -चार कर।
वक्त हाथों से न ये जाए फिसल,
प्यार है तो प्यार का इजहार कर
#लिखूँ_तो**#प्यार_हो_तुम,*
और.💞चाहूँ_ो #मोहब्बत_हो_तुम*
अब_चाहे_लिखूँ ,❤️ #सोचूँ_या_चाहूँ*💞
💞मेरे_हर_कदम_पर #हमसफ़र_हो_तुम
इश्क है वही जो हो एक तरफा....
इजहार है इश्क तो ख्वाईश बन जाती है...
है अगर इश्क तो आँखों में दिखाओ...
जुबां खोलने से ये नुमाइश बन जाती है...!
आँख चुराते हो हमसे, चुरा न #पाओगे..!! ❣️
इश्क करेंगें तुम से इतना की भूला न #पाओगे..!!❣️
तुम्हे भी होगा एक दिन इश्क जरूर #हमसे..!!❣️
धड़केगा दिल इतना कि छुपा न #पाओगे..!!
तेरे शायरी में जिक्र मेरा, और मेरे लबो पे जिक्र तेरा♥️
अजब सा इश्क है, ना मैं तेरा और ना तु मेरा
आखें चुराते हो तुम पर चुरा ना पाओगे,
इश्क करेंगे इतना कि भुला ना पाओगे,
तुम्हें भी होगा एक दिन इश्क जरुर हमसे,
धड़केगा दिल इतना कि छुपा ना पाओगे.
हर लफ्ज़ उसके प्यार की खुशबू में ढला है,
ये सिलसिला है इश्क का जो उससे मिला है
इश्क़ में क्या खोया, क्या पाया ये तकरार क्यूँ करें,
दिल ने जिसको चाह लिया, उस पर ऐतबार क्यूँ करें।
कैद भी ग़ज़ब है, रिहाई भी हसीन लगती है,
मोहब्बत जब जन्नत लगे तो हिसाब-ओ-ख़ुमार क्यूँ करें।
ये धड़कने भी अब तेरा नाम लेती है ।
ये खामोशियां भी अब तेरी ही बात करती है ।
मेरे हर खुशी में अब तेरा ही लिबास रहता है ।
ये इश्क ही है जो अब तेरा गुलाम रहता है ।।
तेरे इश्क़ मे ए अजनबी हम इतने चुर हुए,
लिखते है तेरे बारे मे खुद मशहुर हो हुए
नियम भी हैं कायदे भी हैं,
रस्में भी हैं..वादे भी हैं..
हो सकता है आपने नुकसान उठाया होगा,
पर सुनो..इश्क़ के अपने फायदे भी हैं....❤️✨
तन्हाइयो मे मुस्कुराना इश्क़ है,
एक बात को सब से छुपाना इश्क़ है,
यूँ तो नींद नही आती हमें रात भर,
मगर सोते सोते जागना और जागते जागते सोना इश्क़ है!!
"निकले हैं इश्क़ के सफर में,
हमें सफ़र में ही रहने दो..
"तुम्हें" इश्क़ है "हमसे", हमें,
इसी गलतफहमी में ही रहने दो"..💓
आंख चुराते हो हम से...और चुरा न पाओगे
इश्क़ करेंगे तुम से इतना की भुला न पाओगे
तुम्हें भी होगा एक दिन इश्क़ जरुर हमसे
धड़केगा दिल तना की छुपा न पाओग
इश्क करने की क्या खूब स़जा देता है मेरा महबूब
तनहाईयो का भरपूर मजा देता है मेरा महबूब
इक हसींन गुनाह करना था,
बाहों मे तुझ को भरना था !
इश्क़ जलाता है जला डाल
आंहो मे तुझ को धरना था !!
इश्क़ पर ख़ूबसूरत बेहतरीन शेर का संकलन - Ishq shayari
Ishq Shayari, ishq shayari in hindi, इश्क शायरी दो लाइन, ishq shayari hindi, 2 line ishq shayari, shayari on ishq, ishq shayari 2 line
Ishq Shayari in Hindi - इश्क शायरी दो लाइन: साथियों आज के इस नए शायरी पोस्ट में आपका स्वागत है। यहाँ पर हम कुछ खास Ishq Shayari के बारे में बात करने वाले है। इंसान जब किसी के इश्क में होता है तो उसे उस सख्स के अलावा कुछ भी पसंद नहीं आता है, और वह हरदम उसी सख्स के बारे में सोचता रहता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुवे यहाँ पर हम कुछ Ishq Shayari 2 line आपके साथ साझा कर रहे है। यह भी पढ़े 👉👉: Chand Love Shayari - चाँद पर शायरी
तो दोस्तों हम अपने इस इश्क शायरी दो लाइन - Ishq Shayari 2 line के लेख को यही पर समाप्त कर रहे है। उम्मीद है आपको ये ishq shayari in Hindi पढके बहुत मजा आया होगा। ऐसे ही तमाम मजेदार love shayari के लिए इस साईट पर आते रहिये। यह भी पढ़े 👉👉: Yaad Shayari: Miss You Shayari in Hindi | तेरी याद शायरी



























































