Love shayari 😍 2 line - शायरी लव रोमांटिक 2 line
Love Shayari 2 Line: लव शायरी के इस ऑनलाइन मंच पर आपका स्वागत है। दोस्तों प्यार हमेशा से इस दुनिया के शक्तियों में से एक शक्ति माना गया है। प्यार में इन्सान बहुत कुछ कर गुजरता है। दो प्रेमियों के लिए प्यार ही उनकी दुनिया और जिन्दगी होती है। आज इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ मस्त love shayari😍 2 line लेकर आये है। अभी तक आपने जितने भी दो लाइन लव शायरी पढ़े है। ये उनमे से सबसे मजेदार है. ये सभी love shayari 2 line Hindi आपको जरुर पसंद आयेंगे, तो आइये कुछ खूबसूरत दो लाइन शायरी पढ़ते है।
खूबसूरत
दो लाइन शायरी love, love shayari😍 2 line, खूबसूरत दो लाइन शायरी love,
शायरी लव रोमांटिक 2 line, shayari love ❤❤❤ 2 line, खूबसूरत दो लाइन
शायरी, दो लाइन लव शायरी, love shayari 😍 💞 😍😘 Hindi
प्यार वो नहीं जो दुनिया को दिखाया जाए
प्यार वो है जो दिल से निभाया जाए.!!
मोहब्बत इतनी कि उसके सिवा कोई और ना भाए
इंतज़ार इतना कि मिट जाए पर किसी और को ना चाहे.!
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा
जितना देखेंगे तुमें उतना ही प्यार आएगा.!
मोहब्बत का कोई रंग नही फिर भी वो रंगीन है
प्यार का कोई चेहरा नही फिर भी वो हसीन हैं.!
तेरे इश्क में में इस तरह नीलाम हो जाऊँ
आखरी हो तेरी बोली और में तेरे नाम हो जाऊ.!
हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है
अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है.!
कोई रस्म बाकी ना रही मोहब्बत निभाने के लिए
बताओं कितना ओर चाहूँ तुम्हें पाने के लिए..!
ये तुमसे किसने कहा तुम इश्क का तमाशा करना,
अगर मोहब्बत करते हो हमसे तो बस हल्का सा इशारा करना!
जिसे लोग इश्क , इबादद , जिंदगी , सुकून कहते हैं,
इन सबको हम एक लब्ज़ में सिर्फ तुम कहते है!
नहीं करते शरीक तेरे ख्याल में भी किसी को,💞😍
हम तो तेरे ख्याल का भी ख्याल रखते हैं। 💞😍
वो जो सुकून के साथ गुज़रेगी 😍 🌹
मुझे आपके साथ वो ज़िंदगी चाहिए 😍 💫
देख पागली हर चीज़ एक हद तक अच्छी लगती है,
बस एक तो है जो हद से ज़्यादा अच्छी लगती है।
तुझे बाहों में समां लेता अगर जमाने का दर ना होता !
हाथ थाम कर मैं भी चल लेता अगर रास्ते में मेरा घर ना होता ❣💖
ईश्क की गहराईयो में खूब सूरत क्या है
मैं हूं ,तुम हो,और किसी की जरूरत क्या है !
चाहते हो अगर हमेशा के लिए किसी को अपना बनाना…
तो कितना चाहते हो उसे ,ये उसे कभी ना बताना…!❣💖❣
इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है,
दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है.🌺
सुना है तुम ले लेती हो हर बात का बदला..
आजमाएंगे कभी तुम्हारे होठो को चूम कर..
तुम ही तुम दिखते हो..हमें कुछ हुआ तो जरूर है…
ये आइनें की भूल है या तेरी निगाहों का कसूर है….!!😍
बदल गया वक़्त😒 बदल गयी बातें👉🏻😖बदल गयी मोहब्बत…💘
कुछ नहीं बदला😞 तो वो है, इन आँखों की नमी😣 और तेरी कमी !!😢
जिन्दगी प्यार की दो चार घड़ी होती है |
कोन सी चीज महुब्बत से बड़ी होती है ||💐
मेरी जिंदगी मेरी जान हो तुम,
मेरी सुकून का दूसरा नाम हो तुम!🥀
तेरे बिना ये दिल भी तन्हा सा लगता है,
तेरे साथ ही तो ये हर लम्हा हसीन लगता है|
बात कोई स्यानी लिख दूं के, तेरे पे कहानी लिख दूं के,
मैं खुद ने राजा लिखना चाहूं, तन्ने मेरी रानी लिख दूं के ❤️🥰
क़िस्मत वालों को मिलती है ऐसी मोहब्बत,
जो बक्त भी दे प्यार भी दे ,और ख़्याल भी रखे ..!!❤️
मोहब्बत में तेरी हम कुछ ऐसा कर जायेंगे,
संग तेरे हम जिए न जिए, बिन तेरे जरूर मर जायेंगे❤️
तेरे ख़त में इश्क की गवाही आज भी है,
हर्फ़ धुंधले हो गए पर स्याही आज भी है।।❤️
चेहरे पर हंसी छा जाती है, आँखों में सुरूर आ जाता है
जब तुम मुझे अपना कहते हो, मुझे खुद पर गुरुर आ जाता है
जी चाहे कि दुनिया की हर एक फ़िक्र भुला कर
दिल की बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर
हक़ीक़त ना सही तुम ख़्वाब बन कर मिला करो
भटके मुसाफिर को चांदनी रात बनकर मिला करो
किसी की चाहो तो ऐसे चाहो कि,
किसी और को चाहने की चाहत ना रहे ..!!❤️
तेरे सिवा किसी और को देखा नहीं हमने ,
सुख गया गुलाब पर फेंका नहीं हमनें…❤️🌻
गर में लहर बनुं तुम किनारा बन जाना
सफर में कही बहक जाउं , तुम सहारा बन जाना.
थोड़ा इश्क थोड़ा होश थोड़ा जोश में आऊं
जान अगर हों इजाजत तो आगोश में आऊं!! ❤️🌻
आप आँखों से दूर दिल के करीब थे,
हम आपके और आप हमारे नसीब थे !
महकती खुश्बु से लाजवाब हो जाऊँ
इश्क मिले तुम्हारा , बेहिसाब हो जाऊँ💞
ना देखो कि अदाएं गजब कितनी है ,
आँखे पढ़ो इन्हें तेरी तलब कितनी है ।।
🌹🌹🌹🌹⚘️⚘️⚘️🌹🌹
एक तरसती हुई निगाह इशारे में कह गई,
दिल ले गये हो तुम बस जान रह गई।
काश! फ़िर यूं हो कि कोई शाम तेरा दीदार लाए...
मैं तेरे रूबरू आऊं और तुम्हे प्यार हो जाए ।। ❤️🩹🥀
तेरे पास होने पर वक्त पिघल सा जाता है...
तेरे लफ़्ज़ों में छुपा दिल का हर राज़ खुल जाता है...
अगर तू ख़ुशबू बनकर महके तो मैं गुलाब हो जाऊँ..
तेरी हर जीत पर साथ रहूँ ऐसा मैं खिताब हो जाऊँ लिए💕
तेरी मेरी मोहब्बत का राज, उस वक़्त खुल गया,
जब दिल भरी महफ़िल मे तेरी कसम, खाने से मुकर गया!
दुआ है तेरी मोहब्बत के सिवा कोई और ना मिले
जिंदगी में सिर्फ तू मिले या फिर जिंदगी ना मिले.!
चल चलें ऐसी जगह, जहाँ न कोई तेरा हो, न मेरा हो,
इश्क की रात हो, और मोहब्बत का सवेरा हो..!!!💘🫶🥀
हमें सीने से लगाकर हमारी सारी कसक दूर कर दो,
हम सिर्फ तुम्हारे हो जाऐ हमें इतना मजबूर कर दो
ना बाँधा कोई बंधन न रस्मो का इकरार किया..
तुम दिल को ऐसे भाऐ बस बेइंतहा..प्यार किया..!
उम्मीद है आपको ये love शायरी पढके बहुत मजा आया होगा। इस पोस्ट में आप Love Shayari 2 Line – दो लाइन लव शायरी पढ़ रहे थे। ऐसे ही तमाम मजेदार love shayari के लिए इस साईट पर आते रहिये। अपने दोस्तों के साथ भी इस साईट को शेयर करना न भूलें । यह भी देखिये 👉👉: Romantic shayari for Husband














































