प्यार तो हमें भी करना था,
पर कुछ ख़ास नहीं हुआ,
ताजमहल तो हमें भी बनना था,
पर अफ़सोस के लोन पास नहीं हुआ।
मोहब्बत का सफर लंबा हुआ, तो क्या हुआ...???
थोड़ा तुम चलना, थोड़ा हम चल लेंगे़,
थक गए तो रिक्शा कर लेंगे...!!
10 तुम देना, 10 हम दे देंगे...
नींद आती है तो एक ख्वाब आता है,
ख्वाब में इक लड़की आती है,
और पीछे उसका बाप आता है,
फिर क्या…फिर न नींद आती है न ख्वाब आता है।
Funny love shayari -प्यार पर फनी शायरी
जुल्फों में फूलों को सजा के आयी,
चेहरे से दुपट्टा उठा के आयी,
किसी ने पूछा आज बड़ी खुबसूरत लग रही है,
हमने कहा शायद आज नहा के आई!
नखरे आपके तौबा-तौबा
गजब आपका स्टाईल है,
मैसेज तो आप कभी करते नहीं,
बस हल्ला मचा रखा है कि
हमारे पास भी मोबाईल है।
दिल में कोई गम नहीं बातों में कोई दम नहीं,
ये ग्रुप है नवाबो का यहाँ कोई किसीसे कम नहीं।
मोहब्बत हमने उसी दिन छोड़ दी थी ग़ालिब…
जब उसने कहा था कि
पप्पियों के पैसे अलग
और झप्पियों के अलग..।
आशिक पागल हो जाते हैं प्यार में,
बाकी कसर पूरी हो जाती है इंतज़ार में,
मगर ये दिलरुबा नहीं समझती,
वो तो गोल गप्पे और पपड़ी
खाती फिरती है बाज़ार में ।
बेझिझक मुस्कुराये जो भी गम है,
जिंदगी में टेंशन किसको कम है,
अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है,
जिंदगी का नाम ही कभी ख़ुशी कभी गम है।
आज तुझ पर आँसुओं की बरसात होगी
फिर वही कड़कती काली रात होगी
SMS न करके तूने जो दिल दुखाया है मेरा
जा तेरे बदन में खुजली सारी रात होगी
Funny shayari in Hindi - तारीफ फनी शायरी
इश्क़ में तेरे ऐसे फँसे हैं हम,
जैसे “लो बैटरी” में फँसता है हर इंसान। ❤️
तू मेरी Heer 👰 में तेरा Raanjha
तू मेरी Charas 💉 में तेरा Gaanjha
कुछ बोलूं तो इतराते बहुत हो,
जानेमन तुम मुस्कुराते बहुत हो,
मन करता है तुम्हे दावत पर बुलाऊँ,
लेकिन जानेमन तुम खाते बहुत हो।
नजर न लग जाये आँखों में काजल लगा लो,
हम कहते हैं आँखों में काजल ही नहीं,
हो सके तो…
गले में नीबू मिर्ची चप्पल भी लटका लो,
ऐ खुदा हिचकियों में
कुछ तो फर्क डालना होता
अब कैसे पता करूँ कि
कौनसी वाली याद कर रही है
आसमान जितना नीला है,
सूरजमुखी जितना पिला है,
पानी जितना गीला है,
आपका स्क्रू उतना ही ढीला है।
Funny shayari for gf
इश्क में हम तुम्हें क्या बताएं
किस कदर चोट खाए हुए हैं,
मारा था बाप ने कल उसके,
आज भाई आये हुए हैं।
उनकी मुस्कान तो एक अदा है,
जो उसे प्यार समझे वो सबसे बड़ा गधा है।
लड़कियों से प्यार न करना क्योंकि,
दिखती हैं हीर की तरह,
लगती हैं खीर की तरह,
दिल में चुभती हैं तीर की तरह,
और छोड़ जाती हैं फकीर की तरह ।
तुम हाँ कह दो तो ताजमहल बना दूँ,
वरना पास की चाय की दुकान पर ही डेट करा दूँ। ☕🤣
इश्क का जिसको ख्वाब आ जाता है,
समझो उसका वक़्त खराब आ जाता है,
महबूब आये या न आये,
पर तारे गिनने का हिसाब आ जाता है।
न वफा का जिकर होगा,
न वफा कि बात होगी,
अब मोहब्बत जिससे भी होगी,
गेहूँ काटने के बाद होगी..।।
तुमसा कोई दूसरा जमीन पर हुआ
तो रब से शिकायत होगी
एक को तो झेला नहीं जाता
दूसरा आ गया तो हालत क्या होगी
क्यूँ किसी की यादों में रोया जाए
क्यूँ किसी के ख्यालों में खोया जाए
वाहर ठंड बहुत ज्यादा है
क्यूँ न रजाई तानकर सोया जाए
तुम्हारे बदन की बनावट ने लूट लिया हमें फलानी,
वर्ना हम तो सबसे शरीफ लड़के थे अपने क्लास के ☠️😜
अगर बात करने से प्यार होता तो
कस्टमर केयर वाली तुम्हारी भाभी होती ।। 😅🌻
Comedy shayari for girls | 2 line funny shayari for best friend
महबूब की यादों में मजनुओं ने इतने सिगरेट फूंके है
अगर वो पास होती तो उसे दमा की बीमारी हो जाती..❤️😅🌻
क्या फायदा बिजली के कड़कने का,
जब तक कोई सीने से लगाने वाली ना हो....
#वह कहता था #तुम्हारे हर #सुख दुख में #साथ रहूंगा
अब #दिवाली की #सफाई करने का #नंबर आया तो #फोन ही नहीं #उठा रहाँ !!
ज़िन्दगी में सदा मुस्कराते रहो,
फासले कम करो दिल से दिल मिलाते रहो,
दर्द कैसा भी हो कोई ग़म न करो,
आयोडेक्स खरीदो और लगाते रहो।
अर्ज किया है…
तेरे चेहरे पर उदासी, आँखों में नमी है,
तेरे चेहरे पर उदासी, आँखों में नमी है,
टाटा नमक इस्तेमाल करो,
क्योंकि तुम में आयोडीन की कमी है।
#पागल_शब्द कितना अजीब है 🙄लोग कहे तो #मार हो जाए 😒
लड़की कहे तो #प्यार हो जाए____ 👻😁😆😝😝😂😂
दो बाते हो सकती है सनम तेरे इनकार की या तो😌
झाड़ू पोछे से तू डरती है या कदर नही मेरे प्यार कि 🤪
चाहता हूं तेरे इश्क़ में .,
मैं रॉकेट हो जाऊं
तू बन जाये मेरा #प्लग .,
ओर मैं तेरा #सोकिट हो जाऊँ!#
इश्क में बेचारे ने कुछ ऐसी किस्मत पाई !
जैसे खड़े बुलडोजर से स्कूटी जा टकराई !!
Funny Shayari in Hindi - Comedy Shayari for Girls
Funny love shayari, प्यार पर फनी शायरी, love funny shayari, funny shayari for gf, funny shayari, funny shayari in Hindi, 2 line funny shayari for best friend, तारीफ फनी शायरी, comedy shayari for girls, funny shayari in Hindi, funny love shayari, funny shayari for girls, romantic whatsapp funny love shayari
Comedy Shayari - Funny Shayari for Girls - प्यार पर फनी शायरी: प्यार अपने आप में बेहद खूबसूरत एहसास है, और जब इसमें थोड़ी हंसी-मजाक मिल जाए तो यह और भी खास बन जाता है। फनी लव शायरी प्यार की मीठी बातों को मजेदार अंदाज़ में पेश करती है। इसमें मोहब्बत के जज़्बात भी होते हैं और हंसी के फव्वारे भी, जिससे दिल खुश हो जाता है और रिश्ता और भी प्यारा लगने लगता है। चाहे छेड़खानी हो या नोक-झोंक, फनी लव शायरी हर पल को हल्का-फुल्का और यादगार बना देती है। यह भी पढ़े 👉👉: Jija Sali Ki Shayari in Hindi | जीजा साली की शायरी
तो प्यारे दोस्तों आप कुछ शानदार Funny Comedy Shayari for Girls In Hindi - फनी लव शायरी पढ़ रहे थे। आपको कैसे लगे ये हमें नीचे कमेन्ट करके बताइये। अपने दोस्तों को भी इस साइट के बारे में बताये ताकि वो लोग भी जिंदगी के मजे ले सके। और ऐसे ही तमाम रोचक Love Shayari के लिए हमारी साईट पर आते रहिये। यह भी पढ़े 👉👉: Love Attitude Shayari in Hindi 😎 दो लाइन एटीट्यूड शायरी










